बिहार दिवस पर मैराथन दौड़

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : बिहार दिवस के मौके पर सोमवार को भी जिला मुख्यालय समेत सुदूर ग्रामीण इलाक

By Edited By: Publish:Mon, 23 Mar 2015 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2015 06:23 PM (IST)
बिहार दिवस पर मैराथन दौड़

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : बिहार दिवस के मौके पर सोमवार को भी जिला मुख्यालय समेत सुदूर ग्रामीण इलाके में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

डीएम सीमा त्रिपाठी के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के तत्वाधान में सोमवार की सुबह बाजार समिति के प्रांगण से दस किलोमीटर के मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया। मैराथन में 289 धावकों ने शिरकत की।

कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डा. कौशल किशोर एवं श्रीमति गरिमा राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

धावकों ने बाजार समिति से शुरुआत की और मोहनपुर आठवां ढाला पहुंचे। 85 धावकों ने दौड़ पूरी की। मोहनपुर पहुंचने पर का-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू ने धावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र भी मौजूद थे। मैराथन में आकर्षण का केंद्र दस वर्षीय अजय कुमार, रजौड़ा रहे। उसने दस किलोमीटर की दौड़ पूरी की।

कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी राजीव नंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर मंझौल एसडीओ राशिद कलीम अंसारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी लोकेशनाथ झा, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिन्हा मौजूद थे।

इंसेट

चयनित दस धावकों की सूची

बेगूसराय: चयनित दस धावकों में ललित सहनी, सरौंजा, चंद्रशेखर कुमार, सूजा टोला, सूजा, विनोद कुमार, भगवानपुर, धबौली, संतोष कुमार बाबूराही, शालिग्रामी, दीपक कुमार, महना, चंदन कुमार, कंकौल, चिलमिल, संतोष कुमार चौकी, दीपक कुमार, रजौड़ा,रामप्रकाश, बलहा, कटरमाला, संतोष कुमार कंकौल, छपकी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी