एक साल बाद भी नहीं शुरू हुई प्लस टू की पढ़ाई

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड के एक भी हाईस्कूल में प्लस टू की पढ़ाई शुरू नहीं होने से क्ष

By Edited By: Publish:Wed, 11 Feb 2015 02:13 PM (IST) Updated:Wed, 11 Feb 2015 02:13 PM (IST)
एक साल बाद भी नहीं शुरू हुई प्लस टू की पढ़ाई

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड के एक भी हाईस्कूल में प्लस टू की पढ़ाई शुरू नहीं होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि प्लस टू की पढ़ाई नहीं होने से दर्जनों छात्र-छात्राएं घर बैठने को विवश है। वैसे बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में दो इंटर कॉलेज है, परंतु दोनों प्रखंड मुख्यालय से दूर चमथा दियारा क्षेत्र में अवस्थित है।

जानकारी अनुसार हाईस्कूल नारेपुर में करीब एक वर्ष पूर्व तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार नामांकन शुरू कर प्लस टू की पढ़ाई का आदेश दिया गया था। प्रभारी एचएम रामनरेश चौधरी के द्वारा क्षेत्र के करीब 30 से 40 छात्रों का नामांकन भी लिया गया। लेकिन जिला द्वारा शिक्षक उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण वर्ग अभी भी शुरू नहीं हुआ है। वहीं लाखों रुपए के उपस्कर शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव यादव ने बताया कि मेधा सूची तैयार कर शिक्षकों की बहाली की जा रही है। प्रभारी एचएम के मांग के अनुसार शिक्षकों को जल्द भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी