छह माह बाद भी नहीं हुआ ट्रांसफार्मर में कनेक्शन

By Edited By: Publish:Mon, 07 Apr 2014 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 07 Apr 2014 10:06 PM (IST)
छह माह बाद भी नहीं हुआ ट्रांसफार्मर में कनेक्शन

संवाद सूत्र, ग्रामीण : विद्युत विभाग के ठेकेदार एटूजेड के द्वारा ट्रंासफार्मर तो लगाए गए। लेकिन, छह माह से इसमें कनेक्शन नहीं किया गया। सूत्रों का कहना है कि एटूजेड के द्वारा जिला के जर्जर तार, मीटर एवं ट्रांसफार्मर आवश्यकतानुसार लगाने का काम लिया गया। परंतु, उक्त कंपनी के द्वारा कागज पर ही अधिकांश काम दिखाया जाता है। जिसका उदाहरण प्रत्येक दिन तार टूटना एवं सर्वोदय नगर का बिना कनेक्शन किए ट्रांसफार्मर को देखा जा सकता है। सर्वोदय नगर के वार्ड 40 के उपभोक्ता कन्हैया जी ने बताया कि एटूजेड के ठेकेदार के द्वारा सिक्योरिटी मनी एवं भाड़ा के नाम पर 20 हजार रुपये मांगा गया। हम मोहल्लेवासी चंदा इकठ्ठा कर 15 हजार रुपये दिए, ट्रांसफार्मर आया, खड़ा भी किया गया, परंतु शेष रुपये को लेकर अभी तक कनेक्शन नहीं किया गया है। मंटू जी ने बताया कि अधिक लोड के कारण मोहल्लावासी के सहयोग से ट्रांसफार्मर मंगाया गया। परंतु, विभाग की उदासीनता के कारण बिजली की समस्या अब तक बरकरार है। उपभोक्ता प्रिंस कुमार ने कहा कि वार्ड 40 के दक्षिणी मोहल्ला में बिजली नहीं के बराबर रहती है। शंभू जी, कुमारी कामिनी, नीलम देवी, गोपेश कुमार आदि ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को कई बार आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन, विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने में उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की राशि नहीं लेने का प्रावधान है। अगर पैसा लिया जाता है, तो लिखित दें, जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी