रजौन में आज 49 जगहों पर लगेगा टीकाकरण शिविर

संवाद सूत्र, रजौन (बांका) : रविवार को 49 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों पर कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 09:26 PM (IST)
रजौन में आज 49 जगहों पर लगेगा टीकाकरण शिविर
रजौन में आज 49 जगहों पर लगेगा टीकाकरण शिविर

संवाद सूत्र, रजौन (बांका) : रविवार को 49 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों पर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कर्मियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। टीकाकरण केंद्रों में रामपुर, दयालपुर, सिंहनान, हरना बुजुर्ग, धायहरना, महागामा, आबदाचक, कठौंन, सुबखा लीलातरी, जगरनाथपुर, डरपा, मझगाय, रहीमडीह, भगवानपुर, आनंदपुर, खैरा, सीकानपुर, लहोरिया, चिलकावर, मंझौनी, कठचातर, उपरामा, कोतवाली, हरचंडी, ओड़हारा, मोहना, टेकनी, मधाय, मकरमडीह, राजावर, कठरंग, नवादा बाजार, खरवा, सकहारा, खजूरकोरामा, गोराडीह, लश्करो, तिलकपुर,नीमा, धर्मायचक, पड़घड़ी, लकड़ा, बामदेव, धौनी, महदा, नरीपा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन, पुनसिया दुर्गा मंदिर एवं पुनसिया बस्ती केंद्र शामिल है। इन केंद्रों पर हूं मेघा टीकाकरण कार्यक्रम के लिए प्रति केंद्र 250 व्यक्तियों को टीकाकरण करवाने का लक्ष्य रखा गया है।

-------

चांदन में 33 व बौंसी में 56 स्थानों पर होगा टीकाकरण

जाटी, चांदन/ बौंसी (बांका): रविवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष महाअभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराया जाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारो का सहयोग अपेक्षित रहेगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एके सिंहा के नेतृत्व में कुल 33 वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा।बीडीओ राकेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, सीडीपीओ वंदना दास सहित अन्य लगे हैं।

बौंसी: प्रखंड के 56 स्वास्थ्य शिविरों में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में 400 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण कार्य सुबह सात बजे से शुरू होगा। प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में 16 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। छठ घाट पर पहुंचने के पूर्व श्रद्धालुओं को कोरोना टीका लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी