बलकर्मी ने हटाया एमबीबीएस का बोर्ड

बांका। बलगम जांच करने वाले कर्मी से शोकॉज पूछने की खबर जागरण में छपते ही उक्त कर्मी ने बाजार स्थित अपने क्लिनिक से एमबीबीएस की डिग्री लगा बोर्ड हटा लिया है।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2016 10:23 PM (IST)
बलकर्मी ने हटाया एमबीबीएस का बोर्ड

बांका। बलगम जांच करने वाले कर्मी से शोकॉज पूछने की खबर जागरण में छपते ही उक्त कर्मी ने बाजार स्थित अपने क्लिनिक से एमबीबीएस की डिग्री लगा बोर्ड हटा लिया है। ज्ञात हो कि पीएचसी में एलटी पद पर कार्यरत अख्तर आजमी वर्षों से निजी क्लिनिक चला रहे थे। इतना ही नहीं कर्मी द्वारा एक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार का नाम इस्तेमाल कर मरीजों से ठगी कर रहे थे। इस बाबत डॉ. शैलेन्द्र कुमार से पूछने पर बताया कि पूर्व में वे शंभूगंज बाजार के एक क्लिनिक में बैठते थे। उनका भागलपुर स्थानांतरण होने के बाद शंभूगंज आना बिल्कुल बंद हो गया है। यदि फिर भी कोई हमारे नाम का बैनर लगाता है तो एक अपराध है। इसकी पड़ताल की जायेगी। इधर अस्पताल प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार ¨सह ने बताया कि उक्त कर्मी द्वारा पूछे गए शोकॉज का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। बताया कि यदि निर्धारित समय के अंदर जवाब नहीं मिलता है तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी