इंदिरा आवास नहीं बनाने वालों पर नीलाम पत्र दायर

बांका। इंदिरा आवास की राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले 47 लाभुकों पर निलाम पत्र दायर करने को लेकर बीडीओ गुरूदेव प्रसाद गुप्ता ने अंचलाधिकारी को लाभुकों की सूची मुहैया करायी है।

By Edited By: Publish:Mon, 01 Aug 2016 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2016 08:11 PM (IST)
इंदिरा आवास नहीं बनाने वालों पर नीलाम पत्र दायर

बांका। इंदिरा आवास की राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले 47 लाभुकों पर निलाम पत्र दायर करने को लेकर बीडीओ गुरूदेव प्रसाद गुप्ता ने अंचलाधिकारी को लाभुकों की सूची मुहैया करायी है। उन्होंने बताया कि इन लाभुकों को आवास की राशि खाते में दिये जाने के बाद भी निर्धारित समय सीमा पर आवास नहीं बनाया गया। जिसके विरूद्ध उन्हें सफेद एवं लाल नोटिस जारी किया गया। ताकि वे आवास बना सके। लेकिन, नोटिस के बाद भी 47 लाभुकों ने आवास नहीं बनाया। जिसके आलोक में नीलाम पत्र दायर करने की कार्रवाई की गयी। बीडीओ ने बताया कि जितने भी इंदिरा आवास के लाभुक है और उनका आवास किसी कारण से अपूर्ण है, वे 15 अगस्त के पूर्व आवास को पूर्ण कर लें अन्यथा उनपर भी निलाम पत्र दायर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी