कृषि विभाग के संयुक्त सचिव कांवर यात्रा पर निकले

बांका। श्रद्धा और भक्ति का अथाह संगम कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अभी परवान पर है।

By Edited By: Publish:Thu, 11 Aug 2016 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2016 08:57 PM (IST)
कृषि विभाग के संयुक्त सचिव कांवर यात्रा पर निकले

बांका। श्रद्धा और भक्ति का अथाह संगम कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अभी परवान पर है। दो दिनों से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश कांवरियों में मानो उर्जा का संचार कर रहा हो। यहां आम से लेकर खास नंगे पांव इस राह में याचक बन बाबा दर्शन को पैदल यात्रा करते हैं। कांवरिया वेश में कृषि के संयुक्त सचिव बी राजेंद्र व उनकी पत्नी श्रद्धा भक्ति के साथ पूरी सादगी धारण किये सौ किलोमीटर पैदल यात्रा पर नजर आए। कुछ पल के लिए उन्होंने किशनगंज धर्मशाला में विश्राम किया। जहां डीएम डॉ. निलेश देवरे ने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर उनके कांवर यात्रा का हाल चाल जाना।

chat bot
आपका साथी