अब उन्नयन की तर्ज पर आंगनबाड़ी में चलेगा स्मार्ट क्लास

बांका। डीएम कुंदन कुमार ने शुक्रवार को सीडीपीओ के साथ बैठक कर कार्य संस्कृति में सुधार लाने पर बल दि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 09:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 09:42 PM (IST)
अब उन्नयन की तर्ज पर आंगनबाड़ी में चलेगा स्मार्ट क्लास
अब उन्नयन की तर्ज पर आंगनबाड़ी में चलेगा स्मार्ट क्लास

बांका। डीएम कुंदन कुमार ने शुक्रवार को सीडीपीओ के साथ बैठक कर कार्य संस्कृति में सुधार लाने पर बल दिया। डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन नियमित रूप से करने एवं मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन देने पर बल दिया। डीपीओ अहसन ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान के तहत 14,530 बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों से जोड़ा गया है। डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी उन्नयन बांका के माध्यम से स्मार्ट क्लास की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कहीं। डीएम ने इसके लिए सभी सीडीपीओ को अपने -अपने प्रखंड के पांच-पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया। आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत बच्चों के कुपोषण दर मे प्रतिवर्ष दो प्रतिशत एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में प्रतिवर्ष तीन प्रतिशत की कमी लाने पर चर्चा की। डीएम ने कहा कि अब स्नेह से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाएगा। डीएम ने स्वास्थ्य संबंधित वर्कशॉप का आयोजन 29 जून को आयोजित करने का निर्देश सीएस डॉ. सुधीर कुमार महतो को दिया है। इस अवसर पर ओएसडी राकेश कुमार, जनसम्पर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार सहित अन्य थे।

chat bot
आपका साथी