दस्त नियंत्रण को लेकर मिला प्रशिक्षण

बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारा को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:28 PM (IST)
दस्त नियंत्रण को लेकर मिला प्रशिक्षण
दस्त नियंत्रण को लेकर मिला प्रशिक्षण

बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारा को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्यामसुन्दर दास की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण के प्रशिक्षक यूनिसेफ के विक्रम कुमार, हेल्थ एजुकेटर अधर कुमार, बीसीएम विष्णुदेव कापरी ने 25 जून से सात जुलाई तक चलने वाले इस पखवारा को लेकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का घर घर जाकर सर्वेक्षण करने पर बल दिया। साथ ही घर के परिवारों को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए साबुन से हाथ धोकर ही भोजन करने की बात बताने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज क्षेत्र में दस्त से उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई हो तो उसे अविलम्ब स्वास्थ्य केंद्र भेजने का निर्देश दिया। मिशन इंद्रधनुष 16 जुलाई से प्रारंभ है। उसको लेकर शून्य से दो वर्ष के बच्चों का सर्वेकर ड्यूलिस्ट तैयार करने की बात कही। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इन्द्रधनुष कार्यक्रम को लेकर धोरैया के 81 गांव को चयनित किया गया है। इन गांव में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी