गुड़िया बनी धोरैया की नई उपप्रमुख

बांका। सभा भवन में बुधवार को उपप्रमुख का चुनाव पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता संजय कुमार की मौजूदगी में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 09:27 PM (IST)
गुड़िया बनी धोरैया की नई उपप्रमुख
गुड़िया बनी धोरैया की नई उपप्रमुख

बांका। सभा भवन में बुधवार को उपप्रमुख का चुनाव पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता संजय कुमार की मौजूदगी में हुई। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 28 सदस्यीय पंसस में सभी सदस्य की उपस्थिति में उपप्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई। जिसमें उपप्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशी गुड़िया देवी और मनोज कुमार मंडल ने नामांकन का पर्चा भरा। वो¨टग के बाद मतों की गिनती कराई गई। जिसमें सभी 28 मत वैध पाए गए। इस दौरान गुड़िया देवी को 18 और मनोज कुमार मंडल को 10 वोट मिले। इसके बाद एसडीएम ने उपप्रमुख पद पर निर्वाचित प्रतिनिधि गुड़िया देवी को प्रमाण पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। चुनाव संपन्न होने के बाद एसडीएम ने सभी पंचायत समिति सदस्यों से मुहर्रम का त्योहार आपसी भाई चारे के बीच संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। चुनाव को लेकर बीडीओ अभिनव भारती, सीओ बीरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीडीपीओ कुमारी हेमा आदि अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद थे। गुड़िया देवी के उपप्रमुख बनते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भाकपा नेता संजय कुमार, मुनिलाल पासवान, रंजन कुमार शर्मा, भाजपा नेता रखाल प्रसाद ¨सह, गणेश कुमार गुंजन, राजद नेता नवल किशोर यादव, मुखिया त्रिभुवन प्रसाद, जदयू नेता जैनेंद्र कुमार ¨सह, समाजसेवी गुडु ¨सह आदि ने खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी