नेत्रहीन बच्ची मामले में जांच रिपोर्ट डीएम ने की तलब

बांका। प्रखंड के तसरिया गांव की नेत्रहीन मासूम को ¨जदा जमीन में दबाने की घटना की जांच रिपोर्ट डीएम ने तलब की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:45 PM (IST)
नेत्रहीन बच्ची मामले में जांच रिपोर्ट डीएम ने की तलब
नेत्रहीन बच्ची मामले में जांच रिपोर्ट डीएम ने की तलब

बांका। प्रखंड के तसरिया गांव की नेत्रहीन मासूम को ¨जदा जमीन में दबाने की घटना की जांच रिपोर्ट डीएम ने तलब की है। डीएम कुन्दन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम बुधवार को नेत्रहीन बच्ची मुल्खी के घर पहुंच अनाज की उपलब्धता की जांच की थी। एमओ ने इस दौरान उसके घर डेढ़ ¨क्वटल खाद्यान्न पाया था। डीएम ने सभी तरह की जांच रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बताया कि बच्ची के घर खाद्यान्न पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग को जांच करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें बच्ची की मां को मधुमेह पाई गई है। नेत्रहीन बच्ची के पिता आनंदी यादव अबतक पुलिस की भय से अस्पताल नहीं आया है। जबकि बच्ची की मां सबिता देवी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति सामान्य है। ज्ञात हो कि आनंदी दंपती को दो बच्चे पुत्री खुशबू कुमारी और तीन साल का पुत्र घनश्याम कुमार है। तीसरी बच्ची मुल्खी के नेत्रहीन पैदा होने के कारण ही उसे जमीन में जिन्दा गाड़ दिया था। ताकि शादी विवाह में उत्पन्न परेशानी से बचा जा सके। बच्ची का इलाज जेएलएनएमसीएच भागलपुर में चल रहा है। एसडीओ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया गया है। नेत्रहीन बच्ची के घर प्रशासन को डेढ़ क्वींटल खाद्यान्न मिला है।

------

बच्ची का भागलपुर में हुआ सिटी स्केन

चाइल्ड लाइन बांका के को-ऑर्डिनेटरमनोज कुमार ¨सह ने बताया जेएलएनएमसीएच में दो दिनों से भर्ती नेत्रहीन बच्ची मूल्खी का सिटी स्कैन गुरुवार को कराया गया। रिपोर्ट में कुछ वैसा नहीं आया है। स्थिति सामान्य है। ज्ञात हो कि दो दिनों से अस्पताल का सिटी स्कैन खराब रहने के कारण बाहर से कराया गया।

chat bot
आपका साथी