सोहड़ातरी गांव जाने के लिए सड़क कीचड़मय

बांका। प्रखंड के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत सोहड़ातरी गांव के लोग अभी भी जर्जर व कची व कीचड़मय सड़क पर चलने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:13 AM (IST)
सोहड़ातरी गांव जाने के लिए सड़क कीचड़मय
सोहड़ातरी गांव जाने के लिए सड़क कीचड़मय

बांका। प्रखंड के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत सोहड़ातरी गांव के लोग अभी भी जर्जर व कच्ची व कीचड़मय सड़क पर चलने को मजबूर हैं। आजादी के बाद भी अच्छी सड़क नसीब नहीं हो पायी है। सड़क व नदी में पुल नहीं रहने पर लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।

गांव की आबादी लगभग सैकड़ों है, लेकिन गांव की सड़क की स्थिति दयनीय है। पंचायत की योजना से कुछ जगह पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया, परंतु अन्य सड़कों की हालत बदतर है। सोहड़ातरी गांव जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर रहने के कारण बारिश के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण वीरेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कपिलदेव ठाकुर, सेंटू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, रिकू देवी, रिकू देवी, मुनिया देवी, लक्ष्मी देवी, श्यामा देवी ने सड़क निर्माण की मांग की है। एसडीओ विक्रमा प्रसाद ने बताया कि सड़क की जांच कर सड़क निर्माण कार्य के लिए अधिकारी को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी