टेट-एसटेट शिक्षकों ने फूंका सीएम का पुतला

बांका। टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को गांधी चौक पर जिलाध्यक्ष दिव्य प्रकाश आर्य की अगुवाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:24 PM (IST)
टेट-एसटेट शिक्षकों ने फूंका सीएम का पुतला
टेट-एसटेट शिक्षकों ने फूंका सीएम का पुतला

बांका। टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को गांधी चौक पर जिलाध्यक्ष दिव्य प्रकाश आर्य की अगुवाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। शिक्षकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार टेट-एसटेट शिक्षकों का मूल प्रमाण पत्र जमा कराने के निर्णय से परेशान हैं। उन्हें बार-बार जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इससे उन्हें मानसिक परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षक पर प्रताड़ना बंद करे। शिक्षकों ने एसएसए तथा आरएमएमए मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने की बात कही। जिससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने प्रधानाध्यापक पद पर नियमानुसार प्रोन्नति प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की है। प्रदर्शन के पूर्व एक टोली ने डीईओ अनिल कुमार शर्मा से मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मौके पर उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर गुड्डू, कौशलेश कमल, जफर अली अंसारी, ज्ञान रंजन राणा, जिला महासचिव अभिषेक पांडे, जिला सचिव प्रवीण कुमार ¨सह, अनुज कुमार यादव, मिथिलेश कुमार ¨सह, राजीव रंजन, सरोज यादव, शंभु मंडल, संजीव ¨सह, मनोज कुमार यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी