बेलहर की 18 पंचायतों में आधे मुखिया हारे, नौ की बची कुर्सी

संवाद सहयोगी बांका दसवें चरण के पंचायत चुनाव में जिले के अंतिम प्रखंड बेलहर प्रखंड की मत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Dec 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 10 Dec 2021 10:02 PM (IST)
बेलहर की 18 पंचायतों में आधे मुखिया हारे, नौ की बची कुर्सी
बेलहर की 18 पंचायतों में आधे मुखिया हारे, नौ की बची कुर्सी

संवाद सहयोगी, बांका: दसवें चरण के पंचायत चुनाव में जिले के अंतिम प्रखंड बेलहर प्रखंड की मतगणना भी पीबीएस कालेज में शुक्रवार को पूरी कर ली गई। मतगणना के बाद अधिकारियों से लेकर कर्मियों ने राहत की सांस ली है। बेलहर प्रखंड के मतदाताओं का स्वाद जिला की अन्य पंचायतों से अलग रहा। यहां जनता ने मुखिया की कुर्सी नया और पुराना में आधी-आधी बांट दी गई। मतगणना के लिए सुबह से ही प्रत्याशी समर्थकों का जमावड़ा कालेज परिसर में लगा रहा। कई बार पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी समर्थकों को शांत करने के लिए करना पड़ा। अंतिम परिणाम को लेकर पुलिस बलों की अच्छी खासी तैनाती की गई थी। बेलहर की 18 पंचायतों की गिनती तय समय पर शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। बेलहर की 18 पंचायतों में नौ मुखिया सीट नए चेहरे ने जीता है। पूरी मतगणना की कमान डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी ने अपने हाथों में ले रखी था। जिला परिषद की गिनती के लिए एसडीओ डा. प्रीति अपनी बारीक नजर सभी टेबल पर बनाए रखी थी। वार्ड, पंच से लेकर पंचायत समिति की जीत के बाद समर्थक कालेज के बाहर सड़क पर फूल माला पहना कर नारेबाजी करते रहे।

पंचायत विजयी प्रत्याशी निकटतम प्रत्याशी

तेलियाकुमरी- चुनकेश्वर हांसदा (2036) गिरीश मुर्मू (1892)

हथियाडाढ़ा- ज्योति कुमारी (1883) किरण देवी (1379)

झिकुलिया- अरविद तुरी (719) लता देवी (604)

डुमरिया- सोनी देवी (1008) मीरा देवी (986)

लौढि़या- प्रमिला देवी (1508) अनीता देवी (1066)

बसमत्ता- विजय हांसदा (1242) पिटू यादव (1186)

बेलहर- मुन्नी देवी (1680) लाडली देवी (1332)

तरैया- बलराम कुमार यादव (985) लालिमा देवी (1332)

घोड़बहियार- रामानंद पंडित (1987) राजहंस पंडित (1273)

साहेबगंज- नंदेश्वरी यादव (892) प्रभाष चंद्र झा (827)

श्रीनगर- अभिषेक कुमार (1952) बबलु कुमार सिंह (1653)

राजपुर- प्रिया कुमारी (895) सरोज देवी (805)

बहोरना- निरंजन यादव (1158) विजेंद्र कुमार (1056)

सूर्यकाना- बेलडीहा सावन देवी (1837) मीनू सिंह (1291)

निमियां- शीतल प्रसाद पंडित (2139) निशा रानी (1352)

रांगा- दुलारी देवी (2265) रेशमी देवी (1930)

रघुनाथपुर- सुफल हेम्ब्रम (485) कुलदीप मरांडी (393)

धौरी- प्रेमलता सिंह (1771) पुष्पा देवी (1215)

chat bot
आपका साथी