छत्तीसगढ़ में बीएसएफ जवान की ब्रेन मलेरिया से मौत, बनगांव में मातम

पत्नी बार - बार हो रही बेहोश - 2 वर्ष के मासूम के सर से हटा पिता का साया फोटो 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:15 AM (IST)
छत्तीसगढ़ में बीएसएफ जवान की ब्रेन मलेरिया से मौत, बनगांव में मातम
छत्तीसगढ़ में बीएसएफ जवान की ब्रेन मलेरिया से मौत, बनगांव में मातम

बांका। बनगांव निवासी अर्जुन प्रसाद सिंह के पुत्र बीएसएफ जवान रतन मोहन सिंह उर्फ सेंटू (35) की मौत ब्रेन मलेरिया से रविवार की रात छत्तीसगढ़ में हो गई। मंगलवार की सुबह तक जवान की लाश गांव आने की उम्मीद है। जवान की मौत से उनके परिवार सहित गांव में मातमी माहौल है। स्वजन जवान की मौत का कारण इलाज में लापारवाही बता रहे हैं।

बीएसएफ जवान रतन मोहन सिंह 2012 में नौकरी में आने के बाद दो फरवरी 2015 को आसमानीचक ग्राम निवासी सुभाष प्रसाद सिंह की पुत्री आरती कुमारी से शादी की थी। जवान को ढाई साल की एक पुत्री मीठी कुमारी है।

इधर, जवान की मौत पर ससुराल आसमानीचक एवं पैतृक गांव बनगांव में मातम छाया हुआ है। बीएसएफ जवान रतन चार भाईयों में से तीसरे नंबर पर थे। रतन के बड़े भाई मिथिलेश की मौत पहले ही हो चुकी है। छत्तीसगढ़ बस्तर आइजी ने विवेकानंद सिंह ने मोबाइल पर ब्रेन मलेरिया से मौत होने की जानकारी स्वजनों को दी है।

इधर, निधन की सूचना मिलते ही आसमानीचक गांव में पत्नी आरती कुमारी, सास सविता देवी, ससुर सुभाष प्रसाद सिंह एवं पैतृक गांव बनगांव में पिता एवं स्वजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी