बारिश के बाद यूरिया के दाम में बढ़ोतरी, दुकानों में छापेमारी

बांका। साहबगंज, बेलहर, गोरगामा बाजार के अनुज्ञप्ति धारक दुकानदारों द्वारा 360 से चार सौ रुपये प्रति बोरी यूरिया खाद की बिक्री करने की सूचना पर रविवार को कृषि समन्वयक सुधाकर प्रसाद ¨सह ने साहबगंज बाजार में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 06:04 PM (IST)
बारिश के बाद यूरिया के दाम में बढ़ोतरी, दुकानों में छापेमारी
बारिश के बाद यूरिया के दाम में बढ़ोतरी, दुकानों में छापेमारी

बांका। साहबगंज, बेलहर, गोरगामा बाजार के अनुज्ञप्ति धारक दुकानदारों द्वारा 360 से चार सौ रुपये प्रति बोरी यूरिया खाद की बिक्री करने की सूचना पर रविवार को कृषि समन्वयक सुधाकर प्रसाद ¨सह ने साहबगंज बाजार में छापेमारी की। यहां साढ़े तीन सौ रुपये प्रति बोरी बिक्री करने की पुष्टि एक दुकानदार ने की।

यहां चंपातरी गांव में भी कुछ किराना दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी कर चार सौ रुपये प्रति बोरी खाद बेचने की खबर कृषि समन्वयक को लगी। छापेमारी की भनक लगते ही अधिकतर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दिया।

सरकार द्वारा 45 किलोग्राम यूरिया खाद की प्रति बोरी 266 रुपये निर्धारित दर तय किया है। लेकिन यहां किसानों के हाथों इफको सहित अन्य कंपनियों के खाद साढ़े तीन सौ से भी अधिक राशि लेकर मुहैया कराई जा रही है। कृषि समन्वयक ने बताया कि शुक्रवार एवं शनिवार को हुई बारिश बाद उमड़ी किसानों की भीड़ देख खाद विक्रेताओं ने 80 से सौ रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की है। पप्पू भगत ने रैक स्थल से लाने में 44 रुपये प्रति बोरी अत्यधिक किराया लगने की बात कही है। इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी