आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था देख भड़के मरीज

बांका। स्थानीय द्वारिका अमृत अशर्फी उच विद्यालय में बने आइसोलेशन केंद्र पर पहुंचे मरीजों ने अव्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 09:31 PM (IST)
आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था देख भड़के मरीज
आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था देख भड़के मरीज

बांका। स्थानीय द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय में बने आइसोलेशन केंद्र पर पहुंचे मरीजों ने अव्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को हंगामा किया। रूदपैय गांव के दिल्ली से पहुंचे करीब एक दर्जन कामगार गांव पहुंचे थे। जहां पूर्व से सतर्क ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराने के लिए आइसोलेशन वार्ड भेज दिया।

चिकित्सकीय व्यवस्था में कमी देख किसी ग्रामीण ने इसकी शिकायत मुख्यालय में कर दी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी मरीजों को विद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रहने का आदेश दिया। केंद्र पर भोजन, पानी की अव्यवस्था पर प्रशासन के खिलाफ हो हंगामा शुरू कर दिया। यह देख बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, सीओ परमजीत सिरमौर एवं जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाकर शांत किया। रूदपैय गांव के समाजसेवी उत्तम पांडे, बमबम पांडे सहित अन्य ने इसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही है। सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में बिजली, पानी भोजन सहित अन्य व्यवस्था प्रखंड प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस बाबत बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जांच केंद्र पर कामगारों के स्वास्थ्य जांच के बाद विद्यालय में रहने के लिए निर्देशित किया गया है। असुविधा न हो इसके लिए कामगारों के स्वजन तक खबर भेजी गई। बताया कि जांच केंद्र पर जल्द ही सभी सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी