हल्ला बोल दरवाजा खोल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

बांका। मुंगेर के पोलो मैदान में आगामी 24 नवंबर को रालोसपा का हल्ला बोल दरवाजा खोल कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम के बांका जिला प्रभारी विरेन्द्र कुशवाहा ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:11 PM (IST)
हल्ला बोल दरवाजा खोल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
हल्ला बोल दरवाजा खोल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

बांका। मुंगेर के पोलो मैदान में आगामी 24 नवंबर को रालोसपा का हल्ला बोल दरवाजा खोल कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम के बांका जिला प्रभारी विरेन्द्र कुशवाहा ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमें रालोसपा नेता विपिन कुशवाहा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी ने बैजूडीह, कुल्हडिया, सलेमपुर, डुमरामा, भदरिया, तारडीह, लक्ष्मीपुर, चौरवैय, बल्लीकित्ता, वैदाडीह सहित दर्जनों गांवों में जाकर लोगों को हल्ला बोल दरवाजा खोल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि न्यायपालिका में सबों की भागीदारी, शिक्षा नीति सहित अन्य समानताओं के मुद्दे को लेकर 24 नवंबर को भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिसमें बांका जिला से लगभग पांच हजार लोग कार्यक्रम में शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के इस नीति को लोगों ने काफी सराहा है और जब तक लोगों में समानता का भाव नहीं लाया जायेगा। तबतक एक स्वच्छ समाज की परिकल्पना नहीं कि जा सकेगी। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, राहुल कश्यप, जीतेश कुमार, राजेश कुमार, शेखर कुमार सहित काफी पार्टी कार्यकर्ता साथ थे।

chat bot
आपका साथी