खाली हुआ लकड़ीकोला आइसोलेशन वार्ड, 36 नए केस

बांका। कोरोना संक्रमित का लंबे समय तक ठिकाना रहा लकड़ीकोला इंजीनियरिग कॉलेज आइसोलेशन वार्ड को सदर अस्पताल ने खाली कर दिया है। पिछले सप्ताह से ही वहां कोई संक्रमित मरीज नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:58 PM (IST)
खाली हुआ लकड़ीकोला आइसोलेशन वार्ड, 36 नए केस
खाली हुआ लकड़ीकोला आइसोलेशन वार्ड, 36 नए केस

बांका। कोरोना संक्रमित का लंबे समय तक ठिकाना रहा लकड़ीकोला इंजीनियरिग कॉलेज आइसोलेशन वार्ड को सदर अस्पताल ने खाली कर दिया है। पिछले सप्ताह से ही वहां कोई संक्रमित मरीज नहीं है। मई में तीसरा कोरोना संक्रमित केस आने के बाद से ही प्रशासन ने इसे आइसोलेशन सेंटर बना कर रखा था।

कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अब सदर अस्पताल के जीएनएम निर्सिंग स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है। अभी इसमें एक संक्रमित को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा दो सौ के करीब संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमित को होम आइसोलेशन की सुविधा मिलने के बाद से ही लकड़ीकोला आइसोलेशन सेंटर खाली हो रहा था। हालांकि, जिला में कोरोना संक्रमण का मामला कमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिला में 31 नया मामला सामने आया था। रविवार को फिर 36 नया मामला सामने आया है। सब मिलाकर जिला में संक्रमण का मामला अब 22 सौ के करीब पहुंच रहा है। शहर में संक्रमित का नया मामला बाबूटोला और जगतपुर में आया है। इसके अलावा शहर के आसपास गांवों में भी संक्रमण का केस तेजी से बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी