ऋण के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन

बांका। क्षेत्र के पवई हाट परिसर में गुरूवार को पवई पैक्स द्वारा किसानों के बीच ऋण के लिए जागरूकता शि

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 10:19 PM (IST)
ऋण के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन

बांका। क्षेत्र के पवई हाट परिसर में गुरूवार को पवई पैक्स द्वारा किसानों के बीच ऋण के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पवई पैक्स के औड़ेय, बड़ी जानकीपुर, छोटी जानकीपुर, पवई डीह, दौना, नयाचक, पवई आदि गांवों के सैकड़ों किसान शामिल हुए।

मौके पर दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक अमरपुर शाखा के प्रबंधक शशि कुमार, भागलपुर शाखा के सहायक प्रबंधक ¨पटू कुमार ने किसानों को बैंक के माध्यम से मिलने वाले ऋण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकांश किसान चाहकर भी सही समय प्रमाणित बीज एवं खाद खरीदकर फसल की बुआई नहीं करते हैं। इसका मूल कारण किसानों आर्थिक अभाव है। इसलिए सभी पैक्स अध्यक्ष को अपने अपने पोषक क्षेत्र के किसानों को सुगमतापूर्वक ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की खुशहाली के लिए प्रत्यनशील हैं। साथ ही पूर्व के ऋणधारकों को बकाया राशि जमा करने को कहा। शिविर में काफी संख्या में किसानों ने अंचल कार्यालय द्वारा एलपीसी नहीं बनाने की शिकायत की। मौके पर सुरेश यादव, अनुज पाण्डेय, पप्पू यादव, हलधर दास, मु. हासीम, धनश्याम ¨सह, भोला कापरी, मोदनारायण शर्मा, मु. निसार, ललन शर्मा, रामदेव दास, रामनीरज शर्मा, हरि दास, विपिन यादव, राजेन्द्र मंडल, कारू मंड़ल, रामस्वरूप मंड़ल, अरूण कुमार मंड़ल, राजकुमार यादव, लड्डू दास, पैक्स प्रबंधक मनोज मंड़ल, सहायक प्रबंधक त्रिपुरारी शर्मा, बुलबुल मंड़ल सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शंभू शरण पाण्डेय ने किया।

chat bot
आपका साथी