बच्चों ने किया खेसर में गांधी को नमन

बांका। प्रखंड के खेसर बाजार स्थित आवासीय मार्शल अकादमी में शहीद दिवस के अवसर पर गांधी जी की शहादत दि

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jan 2016 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2016 09:58 PM (IST)
बच्चों ने किया खेसर में गांधी को नमन

बांका। प्रखंड के खेसर बाजार स्थित आवासीय मार्शल अकादमी में शहीद दिवस के अवसर पर गांधी जी की शहादत दिवस पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-्रछात्राओं ने गीत एवं भजन सुनाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की छात्रा दिशा, पल्लवी एवं सिम्मी ने प्रस्तुत की। छात्र कुन्दन कुमार एवं आयुष ने कविता पाठ किया। जबकि छात्र प्रियम, अभिनव कुमार, प्राची प्रिया, संगम कुमारी, अमन कुमार सहित अन्य ने हिन्दी एवं अंग्रेजी में अपने विचार रखें। वहीं छात्रा अनीषा, श्वेता रिया, आयुष, कोमल, सिम्पलए श्वाति, नुपूर साक्षी, दिव्याए स्नेहा आदि ने गांधी से जुड़ी गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं शिक्षक भवेश पंडित ,प्राची, रिमझिम, साक्षी संगम, सजनी, सोना प्रिया, रत्नप्रिया व संस्थान के निदेशक आचार्य रघु नन्दन शास्त्री ने गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके मुताबिक वे मनसा वाचा कर्मणा मानवता की सेवा में लगे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार झा, दिवाकर ¨सह, नन्दन, रंजन, प्रह्लाद, कंचन कुमारी एवं मीनू कुमारी आदि ने किया।

chat bot
आपका साथी