बालू का हो रहा अवैध भंडारण, जब्त

बांका। जिला प्रशासन के तमाम निर्देशों के बावजूद प्रतिबंधित बालू घाटों से अवैध उत्खनन एवं बालू के अवै

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 11:04 PM (IST)
बालू का हो रहा अवैध भंडारण, जब्त

बांका। जिला प्रशासन के तमाम निर्देशों के बावजूद प्रतिबंधित बालू घाटों से अवैध उत्खनन एवं बालू के अवैध भंडारण का खेल बदस्तूर जारी है। बालू माफिया की एकबार फिर बढ़ती सक्रियता को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन अबतक फेल साबित हो रही है। इससे बालू माफिया दुगुनी उत्साह से इस अवैध कारोबार में लगे हुए हैं। हलांकि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के भदरिया गांव में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल एवं सीओ राजेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त छापेमारी कर काफी अवैध भंडारण किए गए बालू को जब्त किया है। लेकिन अवैध बालू भंडारण किए गए बालू माफियाओं का सत्यापन नहीं होने से पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि बालू के अवैध भंडारण में एक सफेदपोश की संलिप्तता है जो इसी गांव के ही एक बालू माफिया के सांठगांठ से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफिया के गिरोह द्वारा भदरिया एवं खंजरपुर प्रतिबंधित घाटों से दिन रात बालू का अवैध उत्खनन कर पिछले कई महीनों से भंडारण किया जा रहा है जो रात के अंधेरे में सक्रिय होकर अवैध भंडारण स्थल से स्थानीय तथा अन्य जिले से आने वाले ट्रैक्टर को बालू की बिक्री कर रहा है ।

ज्ञात हो कि दो माह पूर्व जोनल आईजी के नेतृत्व में प्रतिबंधित बालू घाटों पर की छापेमारी में दर्जनों ट्रैक्टर को जब्त किया था जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी पर गाज भी गिरी। पुलिस पदाधिकारी पर की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक बालू का अवैध उत्खनन रूक सा गया था । लेकिन बालू माफिया की एक बार फिर सक्रिय होने से नदी किनारे कुछ गांवों में बालू का अवैध भंडारण जारी है । जिसे रोकना पुलिस के लिए चुनौती सा बना हुआ है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि भदरिया गांव में अवैध बालू भंडारण किया गया है । जिसमें प्राथमिक छानबीन में गांव के कुछ लोगों का नाम सामने आया है । जिसे पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया था। लेकिन अभी तक भंडारण स्थल के जमीन मालिक का सही जानकारी नहीं मिल सकी है। बालू के अवैध भंडारण को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है ।

chat bot
आपका साथी