श्रावणी मेला की तैयारी नहीं पकड़ सकी गति

बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में गिनती के दिन बचे हैं। इसके बावजूद इसकी तैयारी गति न

By Edited By: Publish:Sat, 18 Jul 2015 02:15 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2015 02:15 AM (IST)
श्रावणी मेला की तैयारी नहीं पकड़ सकी गति

बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में गिनती के दिन बचे हैं। इसके बावजूद इसकी तैयारी गति नहीं पकड़ सका है। तैयारियों को लेकर प्रशासन भी अबकी सुस्त दिख रहा है। कावरिया मार्ग मे संवेदक द्वारा किया गया बालू बिछाव का कार्य भी संतोषजनक नहीं है। वहीं विद्युत विभाग की भी गहरी नींद अबतक नहीं खुली है। जिस कारण कावरिया मार्ग में अबतक जगह-जगह टूटे पोल पर जर्जर तार झूलता नजर आ रहा है। जिला सीमा प्रवेश द्वार धौरी से संवेदक द्वारा किये गये बालू बिछाव के बावजूद मेला शुरू होने से पूर्व ही जगह जगह गड्ढा तैयार हो गया है। करोड़ों की लागत से कावरिया की सुविधा के लिए बालू को संवेदक द्वारा थोड़ी बहुत

बालू डालकर जेसीबी मशीन से जैसे तैसे काम को पूर्ण कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी गयी है। जिस कारण शायद ही कावरियों को पूरा सावन आरामदायक बालू से राहत मिल सके। पिछले साल दर्जनों डाक कावरियों की जान लेने वाले लापरवाह विद्युत विभाग इस बार भी अपनी लचर

व्यवस्था का परिचायक अबतक बनी हुयी है। विद्युत विभाग कावरिया मार्ग के जर्जर तार,पोल आदि को ससमय बदलने के सिवा अबतक सोये हुये हैं।

chat bot
आपका साथी