वेतन नहीं मिलने पर अधिकारी को घेरेंगे शिक्षक

जागरण संवाददाता, बांका : होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व से पहले भी बड़ी शिक्षकों में शिक्षकों का वेतन लंबि

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 09:31 PM (IST)
वेतन नहीं मिलने पर अधिकारी को घेरेंगे शिक्षक

जागरण संवाददाता, बांका : होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व से पहले भी बड़ी शिक्षकों में शिक्षकों का वेतन लंबित पड़ा हुआ है। पिछले चार महीने से शिक्षक वेतन को तरस रहे हैं। पर प्रशासनिक शिथिलता से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कभी शिक्षा विभाग इसके लिए बैंक तो बैंक विभाग को दोषी ठहरा रहा है। बांका में काफी समय बाद शिक्षकों का चार महीने का वेतन फंसने से शिक्षकों की हालत खराब है। अब होली में भी इस दिशा में सस्ती ने शिक्षक संघ की भृकुटि तनी हुई है।

पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव आदि ने बताया कि नवंबर, दिसंबर के बाद अब जनवरी और फरवरी का वेतन भी लंबित है। बैंक और विभाग को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है। सोमवार तक वेतन शिक्षकों के खाता में नहीं जाने पर मंगलवार को शिक्षक डीईओ और डीपीओ का कार्यालय घेरेंगे। मालूम हो कि बांका में नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन चार महीने से लंबित है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को एक और दो महीने का वेतन अभी भेजा गया है। पर नगर पंचायत क्षेत्र के उच्च माध्यमिक शिक्षकों को आवंटन के अभाव में वेतन नहीं दिया गया है।

chat bot
आपका साथी