बौंसी में बनेगा तसर कोकून का बैंक

संवाद सूत्र, बौंसी (बांका) : प्रखंड के अम्बोना आदिवासी बहुल गाव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवा

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 09:31 PM (IST)
बौंसी में बनेगा तसर कोकून का बैंक

संवाद सूत्र, बौंसी (बांका) : प्रखंड के अम्बोना आदिवासी बहुल गाव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को हस्तकरघा निदेशालय का तसर किसानों की गोष्ठी आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता सहायक उद्योग निदेशक जाकिर हुसैन ने की। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक तसर उद्योग के सुशील कुमार शामिल हुए। किसानों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा बौंसी के तसर प्रक्षेत्र में कोकून बैंक का निर्माण किया जायेगा। विभाग तसर कर्मियों के लिए आवास का भी निर्माण कराएगी। कोकून पालने के लिए तसर कृषकों को जिला उद्योग विभाग से ऋण मुहैया कराया जायेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि पांच हेक्टेयर क्षेत्र में तसर उत्पादन के लिए पौधा रोपण करवाया जाएगा। तसर परियोजना के सहायक उद्योग निदेशक जाकिर हुसैन ने कि बौंसी एवं कटोरिया प्रखंड में वर्ष 2012-13 से अर्जन और आशन का पौधा रोपन कार्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बौंसी प्रखंड के 236 हेक्टेयर एवं कटोरिया प्रखंड के 500 हेक्टेयर जमीन में पौधा रोपण किया गया है। वहीं 2014-15 में 11 सौ हेक्टेयर जमीन में तसर खेती के लिए अर्जुन, आशन का पौधा लगाया गया है। जिससे तसर कृषकों को भारी लाभ होगा। इसके लिए सिंचाई कूप और ट्रिंच कटवाने में सहयोग के लिए बांका डीएम-डीडीसी से सहयोग लेने की सहमति बनी। जानकारी दी गयी कि 34 समूह में इसका काम चल रहा है। कार्यक्रम का संचालन अग्र परियोजना पदाधिकारी प्रणय कुमार ने किया। मंच संचालन योगेन्द्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में रेशम मित्र इबरार आलम, रामधारी मुर्मू, मुनीलाल हेम्ब्रम, श्रीधर यादव, अरूण यादव, शिवनारायण सिंह, संतोष सिंह, भैरो यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी