बाराहाट में सूर्य मंदिर की शुभारंभ

बाराहाट : हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बाराहाट में डायमंड युवा क्लब मुंबई के सदस्यों ने लोक आस्था के म

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:52 PM (IST)
बाराहाट में सूर्य मंदिर की शुभारंभ

बाराहाट : हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बाराहाट में डायमंड युवा क्लब मुंबई के सदस्यों ने लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार और दुर्गा पोखर घाट की साफ-सफाई की। बिजली की व्यवस्था, अ‌र्घ्य देने के लिए दूध की व्यवस्था आदि की गई थी। कार्यक्रम संचालक कर रहे क्लब के मृत्युंजय साह, संजय चौधरी, अजीत चौधरी, राजीव रंजन सहित लगभग पाच दर्जन सदस्यों ने इसे अभियान को पूरा किया। इस मौके पर लायंस रामानंद चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं बाराहाट स्थित दुर्गापोखर परिसर में छठ पूजा युवा समीति द्वारा भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कर भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विधि पूवर्क भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना की। इसके पूर्व सूर्य देव मंदिर का विधिवत उद्घाटन विधायक रामनारायण मंडल ने किया। इस मौके पर उन्होंने का छठ की महत्ता सामाजिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है। हमारे हिंदु धर्म को यह एक साथ जोड़ने का काम करता है। मौके पर उपस्थित रामानंद चौधरी, शकर चौधरी, महेश राय, राजीव लोचन मिश्र, हसनैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी