पंजवारा हॉल्ट के समीप पुल धंसना शुरू

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 10:26 PM (IST)
पंजवारा हॉल्ट के समीप पुल धंसना शुरू

संवाद सूत्र, बाराहाट (बाका) : भागलपुर- हंसडीहा मुख्य पथ से झारखंड राज्य के गोड्डा की ओर जाने वाली गोड्डा पंजवारा मार्ग पर अवस्थित पंजवारा रेलवे हॉल्ट के समीप पुल धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है पुल के एक छोर पूरी तरह से धंस चुका है। बता दे कि इस मार्ग पर यात्री वाहनों के अलावे भारी संख्या में मालवाहक वाहनों का आवागमन रात -दिन होता है। ऐसे में अगर यह पुल टुट गया तो फिर बाका- गोड्डा मार्ग पूरी तरह से ठप हो जायेगा। बता दे कि अगर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन जल्द ही कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाते है तो यह मार्ग भी प्रशासन के लिए जी का जंजाल बन जायेगा। बिहार झारखंड को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग पंजवारा गोड्डा मार्ग पर क्षेत्र के सैकड़ो गाव के ग्रामीणो का आना -जाना लगा रहता है। इस पुल के टूटने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी काफी परेशान होंगे। हालाकि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह पुल रेलवे विभाग के अधीन आता है। बहरहाल पुल के क्षति होने से इस मार्ग पर चल रहे यात्रियो को भी क्षतिग्रस्त पुल की टूटने की आशंका बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी