कांवरियों की सेवा की लगी रही होड़

By Edited By: Publish:Sun, 11 Aug 2013 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2013 01:07 AM (IST)
कांवरियों की सेवा की लगी रही होड़

निप्र, रजौन : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रायपुरा शराब फैक्ट्री से लेकर पुनसिया तक शिविर लगाकर डाक कांवरियों की सेवा की गई। राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी गेट समीप बासुकीनाथ फाउंडेशन चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र कुमार चौधरी, कुमुद कुमार चौधरी, नागेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, सीताराम सिंह, शशि सिंह आदि द्वारा डाक बमों की सेवा की गई। शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी के निदेशक सह सचिव शिवपूजन सिंह, समीर कुमार सहित संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी डाक बमों व कांवरियों की सेवा गरम पानी, शरबत, फल, दवाई देकर की। इसी तरह पेट्रोल पंप रजौन, महाकाल सेवा शिविर, भूसिया मोड़ समीप त्रिकाल सेवा शिविर, रचना कोचिंग सेंटर द्वारा, सुनिल टेंट हाउस, छेदी लाल चवरखानी धर्मशाला, प्रखंड मुख्यालय सामने श्रीराम सेवा शिविर, खिड्डी हाट, खैरा मोड़, तेरहमाईल, संझा, मधाय, श्यामपुर, टेकनी, रायपुरा शराब फैक्ट्री आदि जगह भी कांवरियों की सेवा शिविर लगाकर की गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी