कार्यकारिणी की बैठक में योजनाओं का चयन

By Edited By: Publish:Wed, 31 Jul 2013 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2013 10:01 PM (IST)
कार्यकारिणी की बैठक में योजनाओं का चयन

प्रतिनिधि, धोरैया (बांका) : पंचायत भवन गौरा में योजना चयन को लेकर पंचायत कार्यकारिणी की बैठक मुखिया उमेशचंद्र रजक की अध्यक्षता में हुई। इसमें चतुर्थ वित्त आयोग तथा बीआरजीएफ में सूची के अनुसार कार्य करने का निर्णय लिया गया। वहीं मनरेगा भवन निर्माण को लेकर स्थल चयन करते हुए अंचल कार्यालय से भवन निर्माण हेतु स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया। वार्ड सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष व सचिव द्वारा कार्य नहीं किये जाने पर आक्रोश जताते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही। बैठक में उप मुखिया पवन कुमार सिंह, वार्ड मीना देवी, अशोक सिंह, रूबेदा खातून, आसमा खातून, बीबी शहनाज, कामेश्वर शर्मा, आरती देवी, सरिता देवी, बीबी खदीजा पंचायत सचिव महेश मंडल, रोजगार सेवक समीम अंसारी आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी