सावधानी बरतें, एड्स से बचें

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jul 2013 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2013 12:50 AM (IST)
सावधानी बरतें, एड्स से बचें

फोटो नंबर- 30 बबीएएन 67 एवं 68 जिप।

एचआईभी पर हुआ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम

जागरण प्रतिनिधि, बांका : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में एचआइभी जागरूकता पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण का कार्यक्रम का आयोजन शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को एड्स के बारे में बताया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि एचआईभी से ग्रसित व्यक्ति की उम्र तीन से 15 वर्ष तक होती है। बिहार में यह रोग तेजी से अपना पांव पसार रहा है। बाहर में कमाने जाने वाले लोग सौगात के रूप में इसे लेकर आ रहे हैं। जिससे पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। एड्स का मुख्य कारण असुरक्षित योन संबंध, एचआईभी संक्रमित व्यक्ति के रक्त से, एचआईभी संक्रमित सूई एवं संक्रमित माता-पिता से उसके संतान में होती है। कंडोम का इस्तेमाल करने से बीमारी नहीं फैलती। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण एचआईभी बढ़ने का खतरा दस गुणा बढ़ जाता है। एड्स से बचाव की जागरूकता के लिए युवाओं को आगे आना होगा। जागरूकता से ही एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। उन्मुखीकरण कार्यक्रम को वरीय उपसमाहर्ता ललित कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अमल किशोर पासवान, डायड के प्राचार्य जयकांत पासवान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एनवाईके के मेंटर अध्यक्ष मदन मेहरा, एमयूसीसी के निदेशक रजिक राज, पारितोष पारस, अजय कुमार सिन्हा, सुनील मिश्रा, गरिमा भारती सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में एमयूसीसी के तहत आयोजित उत्तराखंड त्रासदी के लिए भिक्षाटन करने वालों के बीच भी प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी