जर्जर भवन में चल रहा अंचल व प्रखंड कार्यालय

By Edited By: Publish:Sat, 13 Jul 2013 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2013 12:50 AM (IST)
जर्जर भवन में चल रहा अंचल व प्रखंड कार्यालय

निप्र, रजौन (बांका) : प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर है। कार्यालय के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी कमरा में सहमे सहमे रहते हैं। अंचल निरीक्षक व अंचल नाजिर के कार्यालय की स्थिति और बदतर है। बरामदा का दीवार फटकर छत से अलग हो गया है। अंचल निरीक्षक भृगुनंदन साह बताते हैं कि विभाग द्वारा सरकार को कई बार इसकी जानकारी दी जा चुकी है। सीओ विमल कुमार घोष ने बताया कि सरकार का आदेश 30 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का हुआ है। बीडीओ नवीन कुमार कंठ ने बताया कि कार्यालय के बारे में विभाग व जिला प्रशासन को अवगत कराया दिया गया। विधायक मनीष कुमार ने बताया कि विधानसभा सत्र में रजौन-धोरैया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का मुद्दा उठाया गया था। तत्कालीन डीडीसी ने धोरैया प्रखंड अंचल कार्यालय, रजौन बीडीओ का आवास एवं थाना जर्जर से संबंधित प्रतिवेदन सरकार को दिया था लेकिन रिपोर्ट में भवन को ठीक बता दिया गया था। विधायक ने पुन: इस दिशा में प्रयासरत हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी