40 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित

By Edited By: Publish:Mon, 01 Jul 2013 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2013 09:41 PM (IST)
40 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित

फोटो नंबर- 01 बीएएन 74 जिप।

निप्र, बाराहाट (बांका) : छटु साह मध्य विद्यालय बाराहाट में सोमवार को प्रमुख राजेश यादव ने कक्षा एक से आठ के 40 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। गरीबी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ ही छात्रों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर उज्ज्वल भविष्य बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिये ही छात्रों का भविष्य सुंदर होगा। मौके पर प्रभारी राधिका हरिजन ने बच्चों के समाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान पर चर्चा करते हुए बच्चों को पढ़ाई के प्रति सजग रहने की अपील की। इस अवसर पर पंसस राजेन्द्र दास, अरविंद मंडल, गुरुदेव राय आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी