जानवर का चारा खाए नेता, जानवर बेचारा भूखा रह जाए..

By Edited By: Publish:Tue, 14 May 2013 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2013 12:30 AM (IST)
जानवर का चारा खाए नेता, जानवर बेचारा भूखा रह जाए..

जागरण प्रतिनिधि, बांका : अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में बाल कवि ने भी खूब समां बांधा। भ्रष्टाचार पर कविता सुन लोग दंग रह गए। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में सोमवार को बाल कवि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हेमशंकर कुमार ने अपनी रचना सुनायी। भ्रष्टाचार पर उनकी कविता ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कविता के बोल-भ्रष्ट आचरण भ्रष्टाचार, सभी जनों में हाहाकार। जिधर देखो घूसखोरी का धंधा, कानून का आंख है अंधा..पर सभी वाह-वाह कर उठे। उसके बाद जानवर का चारा नेता खाए, जानवर बेचारा भूखा रह जाए पर तो जो ताली बजी काफी देर तक लोगों के हाथ चलते रहे। वही रेल का तेल पिये अधिकारी, यात्री कर रहे हैं मारामारी.. जैसे व्यंग ने भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। मालूम हो कि दैनिक जागरण के तत्वाधान में पिछले दिनों शिवमणि संस्थान, रजौन में बाल कवि सम्मेलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। संस्थान के निदेशक शिवपूजन सिंह के देख-रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमशंकर की कविता भ्रष्टाचार को दिया गया था। वहीं द्वितीय पारसमणि व पल्लवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की थी। दैनिक जागरण ने इन तीनों विजयी प्रतिभागियों को कवि सम्मेलन के मौके पर सम्मानित किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी