समूह बनाकर महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

औरंगाबाद। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के प्रचार को लेकर नगर परिषद दाउदनगर क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 05:43 PM (IST)
समूह बनाकर महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
समूह बनाकर महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

औरंगाबाद। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के प्रचार को लेकर नगर परिषद दाउदनगर क्षेत्र के तीन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। नगर के कार्यपालक पदाधिकारी डा. अमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समूह का निर्माण किया जा रहा है। समूह बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक शहरवासियों को जानकारी दी जा रही है। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग को इसका लाभ उठा सकें। पटना से आए कलाकारों की टीम ने शहर के नगर परिषद कार्यालय परिसर, लखन मोड़ एवं पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगो को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में बताया। कार्यालय परिसर में आयोजित नुक्कड़ नाटक के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार, सशक्त स्थाई समिति सदस्य तारीक अनवर, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, नगर प्रबंधक मो. शफी अहमद उपस्थित रहे। कलाकारों की टीम के साथ नगर मिशन प्रबंधक उज्जवल गौरव मौजूद रहे। महाबौद्ध जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केंद्र पटना के कलाकारों में शामिल टीम लीडर सुरेंद्र भारती, कलाकार चीकू कुमार, राज नारायण, अनिल कुमार, पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी सहित कलाकारों की टीम ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से शहरवासियों को इस योजना के बारे में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी