ये देश हमारा, हमको जान से प्यारा है

औरंगाबाद । दूसरे चरण के मतदान प्रारंभ होने में अब कुछ घंटे बाकी हैं। ऐसे में अब मतदाताअ

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 05:31 PM (IST)
ये देश हमारा, हमको जान से प्यारा है

औरंगाबाद । दूसरे चरण के मतदान प्रारंभ होने में अब कुछ घंटे बाकी हैं। ऐसे में अब मतदाताओं के बीच उत्साह भरने के लिए देशभक्ति गीतों का सहारा लिया गया। मंगलवार को स्वीप के तत्वावधान में शहर के बद्री नारायण मार्केट के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकार अफताब राणा की प्रस्तुति ये देश हमारा है, हमको जान से प्यारा है कि प्रस्तुति ने आसपास से गुजरने वाले लोगों को रुककर देखने को मजबूर किया। देशभक्ति गीतों से सुसज्जित नुक्कड़ नाटक ने मतदाताओं के दिल में जोश के साथ मतदान करने के लिए जज्बा पैदा की। मतदाताओं से अपील किया कि अब बहुत हुआ दावे-वादे, अब हमें मतदान करना है। 30, 40, 50 नहीं पूरे शतप्रतिशत वोट देना है। जो लोग देश के लिए कुछ करना चाहते हैं वो सबसे पहले अपना एक वोट जरूर दें। स्वीप के प्रभारी पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार शहर से लेकर गांव तक जागरूकता अभियान चलाया गया। अब जिम्मेवारी आप सबों पर है कि मतदान करें भी और दूसरों को भी इसके लिए उत्साहित करें। आप अपना जन्मदिन मनाना नहीं भुलते तो फिर लोकतंत्र के महापर्व में वोट देने में संकोच क्यों।

दुश्मन के छक्के छुड़ा दे हम इंडिया वाले : डीएम

औरंगाबाद : डीएम कंवल तनुज ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि जितना बन पड़ा उतना लोगों से मतदान करने के लिए आग्रह किया। हम एक बड़े लोकतांत्रिक देश के रहने वाले हैं और दुश्मन के छक्के छुड़ाना हमें बखूबी आता है। इस चुनाव को देश देख रही है। डीएम ने लोगों से अपील किया कि 16 अक्टूबर को घर से निकलें और कुछ कदम चलकर अपना एक वोट जरूर डालें। यह सोचकर कि ये वोट हमारे देश को तरक्की के मार्ग पर बहुत आगे ले जाएगा। मत से दूसरे मुल्क को यह संदेश देने का वक्त आ गया है कि लोकतंत्र का महापर्व हमारे यहां बड़े ही उत्साह से मनाई जाती है। आधी आबादी से भी डीएम ने घर से बाहर निकलकर वोट डालने का अपील की। कहा कि यह आबादी लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तंभ है।

chat bot
आपका साथी