अधिकारी का आदेश नहीं मानते शिक्षक

औरंगाबाद। कुटुंबा प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था का हाल बदहाल है। हर दिन अध्ययन अध्यापन में लापरव

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 05:29 PM (IST)
अधिकारी का आदेश नहीं मानते शिक्षक

औरंगाबाद। कुटुंबा प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था का हाल बदहाल है। हर दिन अध्ययन अध्यापन में लापरवाही के नए मामले स्कूलों से सामने आ रहे हैं। बीइओ परशुराम प्रसाद के आदेश का असर शिक्षकों पर नहीं होता है। विद्यालयों की जांच की जाए तो पता चलेगा कि कहीं छात्र हैं तो शिक्षक नहीं, कहीं शिक्षक हैं तो छात्र गायब। मध्य विद्यालय एरका में शिक्षकों के बीच विवाद के क्रम में स्कूल जाच में गए बीइओ ने कनीय शिक्षक भारत विकास कुंदन को सीनियर शिक्षक जगदीश प्रसाद को प्रभार देने का निर्देश दिया था। ग्रामीण अभय कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार का कहना है कि अधिकारी की बात शिक्षक नहीं मानते हैं। उनका आदेश हवा तैरता रहता है। बीइओ का कार्य बीआरपी एवं सीआरसीसी कर रहे हैं। ऐसे कई विद्यालय हैं जहां शिक्षा के स्तर में सुधार होता नहीं दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी