औरंगाबाद से चोरी गया ट्रक चंदौली से बरामद

औरंगाबाद : नगर थाना के महाराजगंज रोड ओवरब्रिज पेट्रोल पंप के पास से मंगलवार रात्रि चोरी

By Edited By: Publish:Wed, 15 Jun 2016 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jun 2016 07:14 PM (IST)
औरंगाबाद से चोरी गया ट्रक चंदौली से बरामद

औरंगाबाद : नगर थाना के महाराजगंज रोड ओवरब्रिज पेट्रोल पंप के पास से मंगलवार रात्रि चोरी गए ट्रक जेएच09पी-3031 को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के चंदौली से बरामद किया है। मामले में ट्रक लेकर भाग रहे अपराधी मोहन लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष सुवेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पंजाब के भटिंडा जिले के कैंट थाना के धोबियाना बस्ती का निवासी है। गिरफ्तार मोहन लाल पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक ट्रक को पंप के पास खड़ा कर अपने घर चला गया था। मोहन लाल ट्रक को चुराकर भागने लगा। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक का पीछा किया और यूपी की चंदौली पुलिस के सहयोग से बुधवार को पकड़ा गया।

ट्रक में लगा जीपीएस से मिली कामयाबी

औरंगाबाद : नगर थाना के महाराजगंज रोड ओवरब्रिज पेट्रोल पंप के पास से चोरी गए ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा होने के कारण पुलिस को कामयाबी मिली। ट्रक को जैसे ही मोहन लाल लेकर भागने लगा कि जीपीएस सिस्टम से ट्रक भागने के रूट की जानकारी मिलने लगी। रूट की जानकारी मिलने पर पुलिस पीछा करती और चंदौली से ट्रक को बरामद कर लिया गया। मौके पर ही मोहन लाल को गिरफ्तार किया गया। एसपी बाबूराम ने पिछले बैठक में सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया था कि वे अपने ट्रकों, हाइवा अथवा अन्य वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाएं तो वाहनों को लूटे जाने के बाद वाहनों को बरामद करने में पुलिस को सहूलियत होगी। जीपीएस एक ऐसा सिस्टम है जिससे वाहन के रूट की जानकारी मिलती रहती है।

chat bot
आपका साथी