1800 किमी की यात्रा कर देवघर जा रहे पवन का स्वागत

सदर प्रखंड के पोइवां निवासी राकेश कुमार पवन ने साइकिल रेस में कई आयाम गढ़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:27 AM (IST)
1800 किमी की यात्रा कर देवघर जा रहे पवन का स्वागत
1800 किमी की यात्रा कर देवघर जा रहे पवन का स्वागत

फोटो - 02 एयूआर 16 जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : सदर प्रखंड के पोइवां निवासी राकेश कुमार पवन ने साइकिल रेस में कई आयाम गढ़े हैं। कन्याकुमारी समेत अन्य जगहों पर साइकिल से यात्रा की है। उत्तराखंड के गंगोत्री से जल लेकर बुधवार को औरंगाबाद पहुंचे पवन का नागरिकों ने स्वागत किया। उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दी। पवन ने बताया कि गंगोत्री से जल लेकर देवघर बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने 1800 किलोमीटर की दूरी तक कर जा रहे हैं। बासुकीनाथ का दर्शन भी साइकिल से करेंगे। नागरिकों ने जो स्वागत किया उससे उत्साह बढ़ा है। भक्तिभाव से जल लेकर साइकिल से चढ़ाने जा रहे हैं। नागरिक उमाशंकर सिंह, रजनीश कुमार सिंह, राजीव गुप्ता एवं राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जिले के ऐसे वीर सपूत को नमन है। हमलोगों को गर्व है कि साइकिल द्वारा 1800 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर भोलेनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे हैं। कई लोग ऐसे कार्य के नाम से सहम जाएंगे जो पवन ने कर दिखाया। सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, अरविद शर्मा, मनोज सिंह, सूरज प्रकाश, मनोज सिंह, अनुज सिंह, अशोक सिंह, विजय कुमार, अशोक प्रियदर्शी समेत अन्य नागरिकों ने स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी