चालक के पुत्र प्रिस को मिला 500 में 442 अंक

शहर के गायत्रीनगर निवासी वाहन चालक अरुण मिस्त्री के पुत्र प्रिस कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:07 AM (IST)
चालक के पुत्र प्रिस को मिला 500 में 442 अंक
चालक के पुत्र प्रिस को मिला 500 में 442 अंक

शहर के गायत्रीनगर निवासी वाहन चालक अरुण मिस्त्री के पुत्र प्रिस कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 500 में 442 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। प्रिस के पिता वाहन चालक हैं जिस कारण उसके प्रदर्शन से न सिर्फ स्वजन बल्कि मोहल्ले के नागरिक भी खुश हैं। बेहद सौम्य स्वभाव का प्रिस अनुग्रह इंटर विद्यालय यानि कि गेट स्कूल का छात्र है। प्रिस ने जब मंगलवार को अपना रिजल्ट देखा तो नंबर देख उत्साहित हुआ। हालांकि उसे विश्वास था कि वह राज्य स्तर पर नाम करेगा। अब वह इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है। बताया कि मेरी मां रुक्मिणी देवी ने पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। वह चाहती थी कि मेरा बेटा शिक्षा के क्षेत्र में नाम करे। आगे की पढ़ाई वह बेहतर कॉलेज से करना चाहता है। प्रिस के बड़े भाई पवन ने भी मैट्रिक की परीक्षा दी थी। उसे 342 अंक मिले हैं। पवन भी इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है। दोनों बेटे की सफलता से मां-पिता उत्साहित दिखे। पिता ने कहा कि दोनों जहां तक पढ़ेगा मैं पढ़ाऊंगा। शिक्षा से ही मनुष्य की जवीन संवर सकता है। अरुण छोटा वाहन चलाकर अपने परिवार का भरणपोषण करता है। राजद नेता सुबोध कुमार सिंह ने प्रिस एवं पवन की सफलता पर बधाई दिया है। बता दें कि इस वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर आया है।

chat bot
आपका साथी