शांति सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित

था कायम रखने में हर संभव सहयोग करते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने किसी के बहकावे में न आने की अपील की। साथ ही बताया कि होली में अश्लील गीत वर्जित हैं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध शांतिपूर्ण तरीके से नशा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 06:10 AM (IST)
शांति सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित
शांति सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित

होली पर्व को लेकर बारुण थाना परिसर में बुधवार को शांति सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार व संचालन थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने किया। इस दौरान थाना में विभिन्न समुदाय के लोग व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अधिकारियों ने शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। साथ ही कहा कि यहां के लोग पुलिस-प्रशासन को शांति व्यवस्था कायम रखने में हर संभव सहयोग करते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने, किसी के बहकावे में न आने की अपील की। साथ ही बताया कि होली में अश्लील गीत वर्जित हैं, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, शांतिपूर्ण तरीके से नशामुक्त होली का त्योहार मनाएं। कोरोना वायरस से बचाव पर विस्तृत चर्चा डॉ. धर्मेंद्र यादव ने की। कहा कि संतुलित शरीर सुरक्षित सुरक्षित रहेगा। बचाव के लिए स्वच्छता होना जरूरी है। मौके पर सीओ बसंत कुमार राय, प्रमुख धनिकलाल मंडल, उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी, लक्ष्मण सिंह,पूर्व मुखिया डा. चंदन कुमार, सतीश सिंह, सुनील यादव के साथ प्रमिला देवी, बजरंगी सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, सिदुरिया से डा. प्रकाश कुमार, पारस चौधरी, एसआइ अरविद सिंह, देवनारायण प्रसाद के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी