सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

अंबा थाना के बिराज बिगहा स्थित शिवाला पर बुधवार की रात्रि औरंगाबाद-डाल्टेनगंज पथ पर बाइक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 10:56 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

औरंगाबाद।

अंबा थाना के बिराज बिगहा स्थित शिवाला पर बुधवार की रात्रि औरंगाबाद-डाल्टेनगंज पथ पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अंबा थाना के सियरभोंका गांव निवासी पिटू कुमार वर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई। दुर्घटना कैसे हुई इसका कारण का पता नहीं चल सका है। अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया है कि युवक की मौत बाइक प्रथम दृष्टया किसी वाहन की टक्कर से होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक एवं उसके बाइक को थाने पर रात्रि में लाया गया। बाइक पर नंबर न अंकित होने के कारण उसका पता लगाना मुश्किल हो रहा था। बाइक के इंजन नंबर को डीटीओ कार्यालय से सर्च कर पता लगाया गया। दूसरी ओर मृत युवक के टूटे मोबाइल से सिम निकालकर एक नंबर पर कॉल किया गया तो उसके दिल्ली में रह रहे परिजन ने उठाया। युवक का नाम एवं पता बताया। युवक का चचेरा भाई पंकज कुमार अंबा के राहत क्लीनिक में रहता है। उसने थाने पर आकर मृतक की पहचान की। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बीच मृत युवक के परिजन घटनास्थल एवं गांव के समीप सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की है। परिजनों ने बताया है कि युवक एक गरीब परिवार का है तथा उसके तीन नाबालिग बच्चे हैं। पिटू की मौत के बाद बच्चों की पढ़ाई तथा परिवार की देखभाल कैसे होगी। परिजन ने सरकार एवं प्रशासन से मृत युवक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि बच्चों की पढ़ाई एवं परिवार का परवरिश की जा सके।

chat bot
आपका साथी