बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध मनाया त्योहार

औरंगाबाद । जिले में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 08:34 PM (IST)
बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध मनाया त्योहार

औरंगाबाद । जिले में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध लंबी उम्र की कामना की। भाई बहन के रिश्ते की डोर को मजबूत किया। रक्षाबंधन को लेकर शहर से लेकर गांवों में उत्साह रहा। राखी बांधने को लेकर सुबह से असमंजस रही। समय को लेकर दोपहर बाद ही रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। 2 बजे से बहनों ने भाई के ललाट पर चंदन लगा राखी बांधी। शाम आठ बजे तक यह त्यौहार मनता रहा। रक्षा बंधन को लेकर मिठाई दुकानों पर खरीदारी को भीड़ रही। मिठाई पर महंगाई का असर देखा गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने जेल में कैदी एवं अधिकारियों को राखी बांधी। बहन बीके सबिता ने एसपी एवं जेल में कैदियों को राखी बांधी। राखी बांधते समय जेल में कई कैदियों के आंखों से आंसू छलक पड़े। जेल में सुबह से ही बहन राखी बांधने को लेकर पहुंचने लगे थे। राखी बांधने वाले बहन अपने भाईयों के लंबी उम्र की कामना की।

chat bot
आपका साथी