डीएम के आदेश पर सील हुआ निजी विद्यालय

औरंगाबाद। देव थाना के केताकी स्थित महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल को सील कर दिया गया है। जिले क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 07:12 PM (IST)
डीएम के आदेश पर सील हुआ निजी विद्यालय
डीएम के आदेश पर सील हुआ निजी विद्यालय

औरंगाबाद। देव थाना के केताकी स्थित महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल को सील कर दिया गया है। जिले के विद्यालय में किसी बच्चे की मौत मामले में विद्यालय के सील होने की यह पहली घटना है। विद्यालय प्रबंधन पर पड़रिया गांव निवासी मृत्युंजय कुमार ¨सह के पुत्र अभिमान कुमार की हत्या करने का आरोप है। यहां बता दें कि बीते 15 अगस्त को विद्यालय में झंडोत्तोलन के समय अभिमान के उपर पाइप गिरने से मौत हुई थी। मौत के बाद मृतक के पिता ने हत्या मामले की प्राथमिकी देव थाना में दर्ज कराई गई थी। मामले में विद्यालय संचालक एवं प्रधानाध्यापक जेल में बंद हैं। मृतक के पिता के आवेदन पर डीएम राहुल रंजन महिवाल ने विद्यालय को सील करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था। डीएम के आदेश पर डीपीओ जनार्दन कुमार देव थाना पुलिस के साथ केताकी पहुंचे और विद्यालय को सील किया। डीपीओ ने बताया कि बालक की हत्या मामले में विद्यालय को सील किया गया है। जांच में यह मामला सामने आया कि विद्यालय बिना निबंधन के चल रहा था। बता दें कि मंगलवार को बाल संरक्षण आयोग की टीम केताकी पहुंची थी और बालक हत्या मामले की जांच की थी। जांच के दौरान बालक के पिता एवं अन्य परिजनों से पूछताछ की थी। जेल में बंद विद्यालय संचालक एवं प्रधानाध्यापक को पुलिस के द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ नहीं करने पर सवाल उठाया। आयोग की टीम का कहना है कि पुलिस को रिमांड पर लेकर पूछताछ करनी चाहिए थी।

chat bot
आपका साथी