खोजी कुत्ते के सहारे चोरों का सुराग ढूंढ रही पुलिस

नगर थाना के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित जूनियर मिशन स्कूल के पास कृष्णबल्लभ मिश्र के घर मंगलवार रात्रि हुई चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए शुक्रवार को सीआरपीएफ की डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) टीम पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 10:04 PM (IST)
खोजी कुत्ते के सहारे चोरों  का सुराग ढूंढ रही पुलिस
खोजी कुत्ते के सहारे चोरों का सुराग ढूंढ रही पुलिस

नगर थाना के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित जूनियर मिशन स्कूल के पास कृष्णबल्लभ मिश्र के घर मंगलवार रात्रि हुई चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए शुक्रवार को सीआरपीएफ की डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) टीम पहुंची। खोजी कुत्ता को घर में प्रवेश कराया गया। खोजी कुत्ता घर से निकलकर महाराजगंज रोड तक पहुंची। दूसरी बार खोजी कुत्ता जमीन को सूंघते हुए पुरानी जीटी रोड की तरफ जाकर बैठ गई। खोजी कुत्ता के साथ रहे सीआरपीएफ जवान ने प्रयास किया परंतु चोरों का सुराग और भागने का लोकेशन नहीं ढूंढ सकी।

जब खोजी कुत्ता चोरों के भागने का सुराग का पता नहीं लगा सकी तो यह बताया गया कि जहां तक कुत्ता पहुंचा वहां के बाद चोर किसी वाहन से फरार हुए होंगे। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि चोरी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस जुटी है। नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण को आवश्यक निर्देश दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि चोरी की इस घटना में घर के आसपास के संदिग्ध लोगों की भूमिका की जांच की रही है। बता दें कि गुरुवार को पटना से जांच करने एफएसएल की टीम पहुंची थी। घर से चोरों के साक्ष्य का नमूना एकत्रित किया है। घर के कई जगहों से चोरों का फिगर प्रिट लिया है। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस इस मामले का पर्दाफाश करने में सफल होती है या नहीं यह आने वाला समय बताएगा। बताया जाता है कि कृष्णबल्लभ मिश्र के तृतीय पुत्र जितेंद्र कुमार मिश्र (शिक्षक सिमुलतला आवासीय विद्यालय) की मौत 10 नवंबर को गया डोभी रोड में सड़क दुर्घटना में हो गई। इस दुर्घटना में मृतक शिक्षक के दो पुत्र जो उनके साथ बाइक पर सवार थे घायल हो गए थे जिसमें एक पुत्र की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई। एक अन्य पुत्र अब भी इलाजरत है। इसी घटना को लेकर सभी परिवार घर बंद कर पटना चले गए थे कि चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि इससे पहले ब्रह्मर्षि चौक के पास स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक रामविलास शर्मा के बंद घर से चोरों ने करीब दस लाख रुपये की संपत्ति चुरा लिया था। इस मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

chat bot
आपका साथी