बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का हुआ निर्णय

कजपा पैक्स में तीसरी बार निर्वाचित हुए पैक्स अध्यक्ष गणेश शंकर विद्यार्थी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रस्तावों को ले शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 11:07 PM (IST)
बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का हुआ निर्णय
बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का हुआ निर्णय

कजपा पैक्स में तीसरी बार निर्वाचित हुए पैक्स अध्यक्ष गणेश शंकर विद्यार्थी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रस्तावों को ले शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम निर्वाचित सदस्यों को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बधाई दी। और उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी । अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा धान का समर्थित मूल्य 1815 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी। इसके लिए कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा पैक्स को 300 एमटी धान खरीदने हेतु 18 लाख 15 हजार कैश क्रेडिट दिया गया है। समिति के खाता का संचालन पूर्व की तरह चलाने पर सहमति जताई गई। एसएफसी द्वारा पंजीकृत राइस मिल से एकरारनामा कर अग्रिम राइस आपूर्ति करने हेतु श्री सीताराम राइस मिल दाउदनगर को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि समेकित सहकारी विकास परियोजना के माध्यम से इस पैक्स को दो एमटी राईस मिल लगाने हेतु चयन किया गया था। पैक्स का गोदाम बनकर तैयार है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण मिल अब तक नहीं लग सका। जिसके कारण समिति घाटे की ओर जा रही है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, सदस्य रामप्रवेश यादव, मुन्ना कुमार, अरविद तिवारी, उदय यादव, राजमणि देवी, भगवान प्रसाद, हुश्ने आरा खातून, शोभा देवी, चंदन कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी