लोक अदालत की तैयारी को ले बैठक

ओबरा-बेल रोड स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पकडी परिसर में सोमवार को एक बैठक हुई। इसमें 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली लोक अदालत की तैयारी पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 05:15 PM (IST)
लोक अदालत की तैयारी को ले बैठक
लोक अदालत की तैयारी को ले बैठक

ओबरा-बेल रोड स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पकडी परिसर में सोमवार को एक बैठक हुई। इसमें 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली लोक अदालत की तैयारी पर चर्चा की गई। प्रबंधक अचल कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से ऋण से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। ऋणधारी अपने बकाया ऋण को चुकता करें। बकायेदारों को चिह्नित किया जा रहा है। सभी को ऋण जमा करने हेतु नोटिस भेजी जा रही है। अगर आप अपना बकाया ऋण समय से जमा करते हैं तो बैंक आगे भी ऋण देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी बताया। अवधेश सिंह यादव, मुकेश कुमार, योगेंद्र सिंह, सरसौली पंचायत के पूर्व मुखिया गीता पाल समेत अन्य ग्राहक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी