कबड्डी प्रतियोगिता में कोबरा व सीआरपीएफ फाइनल में

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय पुलिस लाइन परिसर स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय परिसर में आयोजित कबड्डी प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:00 PM (IST)
कबड्डी प्रतियोगिता में कोबरा व सीआरपीएफ फाइनल में
कबड्डी प्रतियोगिता में कोबरा व सीआरपीएफ फाइनल में

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय पुलिस लाइन परिसर स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय परिसर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को कोबरा 205 एवं सीआरपीएफ 153 बटालियन के बीच मुकाबला हुआ। कोबरा की टीम को 205 एवं सीआरपीएफ 153 बटालियन को 47 अंक मिला। कोबरा की टीम विजेता रही। सेकेंड राउंड की प्रतियोगिता सीआरपीएफ 47 एवं 159 बटालियन के बीच हुई। 159 बटालियन ने 47 बटालियन की टीम को पराजित किया। फाइनल में कोबरा 205 एवं सीआरपीएफ 153 बटालियन की टीम पहुंची। द्वितीय कमान अधिकारी एसडी त्रिपाठी ने बताया कि 25 जनवरी को दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। दूसरे दिन की प्रतियोगिता रोमांचक रहा। कोबरा एवं सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। 153 बटालियन कमांडेंट सौरभ कुमार चौधरी ने जवानों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को बेहतर खेल खेलने के लिए हौसला बढ़ाया। स्वीटी राज एवं रामजी पांडेय ने रेफरी की भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी