बीडीओ ने किया नल जल योजना का उदघाटन

प्रखंड की सिहुली पंचायत के वार्ड नंबर पांच खैरा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:55 PM (IST)
बीडीओ ने किया नल जल योजना का उदघाटन
बीडीओ ने किया नल जल योजना का उदघाटन

प्रखंड की सिहुली पंचायत के वार्ड नंबर पांच खैरा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का उदघाटन बीडीओ रितेश कुमार, मुखिया रंजीत कुमार यादव, पंचायत सचिव संजय कुमार मंगलम ने किया। योजना के तहत बनाए गए पानी टंकी व नल को देखा। उदघाटन को ले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड सदस्य शिववचन राम एवं संचालन वार्ड सचिव मधेशी यादव ने किया। बीडीओ ने कहा कि पंचायत के वार्ड नंबर पांच खैरा गांव में 149 घर है। गांव के सभी घरों को नल जल योजना के तहत पाइप लाइन से कनेक्शन कर नल से जल उपलब्ध कराया गया है। उदघाटन के साथ ही गांव के सभी घरों में स्वच्छ पानी मिलना शुरू हो गया है। पेयजल की समस्या दूर होगी। वार्ड सचिव ने इस योजना के सफल संचालन एवं रख रखाव में ग्रामीणों से सहयोग की अपील किया। मुखिया ने कहा कि नल जल के क्रियान्वयन में वार्ड प्रबंधन समिति जिम्मेवार है। समिति द्वारा लिए गए फैसले पर ही इस योजना को संचालित किया गया है। कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना है। गांव के सभी घरों में स्वच्छ पेयजल का समुचित प्रबंध करने के उद्देश्य से चालू किया गया है। रखरखाव हेतु वार्ड प्रबंधन समिति के निर्णय के अनुसार कार्य किया जाएगा। योजना को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए बैठक की गई। इसमें यह बात सामने आई कि कुछ जगहों पर ट्रैक्टर से पाइप के कटने की संभावना है जिसका निराकरण करने के लिए वार्ड प्रबंधन समिति एवं संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी