स्वास्थ्य केंद्र में 614 गर्भवती महिलाओं की जांच

औरंगाबाद। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 06:37 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्र में 614 गर्भवती महिलाओं की जांच
स्वास्थ्य केंद्र में 614 गर्भवती महिलाओं की जांच

औरंगाबाद। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में मंगलवार को शिविर लगाकर 614 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए पांच काउंटर बनाए गए थे। चिकित्सकों की टीम ने महिलाओं की जांच की। दवा काउंटर से दवा दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अर¨वद कुमार ¨सह ने बताया कि प्रसव पूर्व गर्भवती माताओं की जांच की गई जिसमें खून, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे शामिल है। जांचोपरांत आवश्यक दवाएं इन्हें उपलब्ध कराई गई। सरकार द्वारा प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रत्येक माह के नौ तारीख को शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाता है। इसके लिए आशा एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गांवों में घूमकर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जाता है। गर्भवती माताओं को 1400 रुपये सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि गर्भवती माता तक पहुंचने के लिए बैंक खाता खुलवाने को अलग काउंटर लगाया गया था। चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनोद प्रसाद, डा. एस नारायण, डॉ. ललित प्रसाद, यदुनंदन मिस्त्री, अरुण शर्मा, एएनएम, तकनीकी सहायक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी