औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक पर रंगदारी की प्राथमिकी

औरंगाबाद। औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंदशंकर ¨सह पर बालू घाट पर हुई मारपीट व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:34 PM (IST)
औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक पर रंगदारी की प्राथमिकी
औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक पर रंगदारी की प्राथमिकी

औरंगाबाद। औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंदशंकर ¨सह पर बालू घाट पर हुई मारपीट व फाय¨रग मामले में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुफस्सिल थाना में उक्त प्राथमिकी भरथौली गांव निवासी श्याम ¨सह ने दर्ज कराई है। बालू घाट को लेकर विधायक व पूर्व मंत्री रामाधार ¨सह के समर्थकों के बीच तनातनी चल रही है। मामले में विधायक के अलावा उनके परिजन पंकज ¨सह, दीपक ¨सह, मौना ¨सह, अंगद ¨सह, आनंद ¨सह, सूरज ¨सह, ¨वटू राज, कौशल ¨सह, शैलेश ¨सह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सभी रायपुरा गांव के निवासी हैं। दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों पर बालू घाट चलाने के लिए घाट के संचालनकर्ता भरथौली गांव निवासी चंदन ¨सह से रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। विधायक के कहने पर सभी आरोपित 17 नवंबर को बटाने पवई बालू घाट पर पहुंचे और चंदन से रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए फाय¨रग करते हुए मारपीट की। बालू घाट संचालक चंदन से चालान का 13 हजार रुपये छीन लिया। श्याम ¨सह ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने घाट चलाने के लिए चंदन से पूर्व में एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। दहशत में आकर चंदन के द्वारा 40 हजार रुपये दिया गया था। शेष रकम मांगी जा रही थी। उधर विधायक आनंद शंकर ¨सह ने कहा कि यह सब पूर्व मंत्री रामाधार ¨सह के इशारे पर हुआ है। पूर्व मंत्री अपने गुर्गों से बालू घाट पर ट्रैक्टर चालकों एवं ग्रामीणों से रंगदारी वसूली करवा रहे हैं। घाट का ठेका लिए चंदन ¨सह समेत घाट चलाने वाले अन्य लोग पूर्व मंत्री के समर्थक और भाजपा के पदाधिकारी रह चुके हैं। हम रंगदारी वसूलने का विरोध कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि हम 14 नवंबर से छत्तीसगढ़ में पार्टी के चुनाव प्रचार में हैं। मैंने किसी से कोई रंगदारी नहीं मांगी है। मेरे खिलाफ थाना में गलत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि दो दिन पहले विधायक के समर्थकों ने पूर्व मंत्री रामाधार ¨सह, बालू घाट कंपनी के मालिक समेत अन्य पर मारपीट एवं फाय¨रग की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी